जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 17 वर्षीय किशोरी की जान चली गई। यह हादसा रूपवास पुलिया के पास उस समय हुआ, जब किशोरी खुशबू मीणा रेलवे ट्रैक पार करते हुए तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई।
जानकारी के अनुसार रैणी थाना क्षेत्र के परवेणी गांव निवासी रामावतार मीणा अपने परिवार के साथ अलवर के रूपवास क्षेत्र में रहते हैं। वे सार्वजनिक निर्माण विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे उनकी बेटी खुशबू दूध लेने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी।
ये भी पढ़ें: Karauli News: करौली-हिंडौन मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, वैन को पिकअप ने टक्कर मारी, चार महिलाओं की मौत
दूध लेकर लौटते समय उसने रास्ते में एक वृद्ध महिला को पटरी पार करवाने में मदद की। वृद्धा को सुरक्षित पार करवाने के बाद जब खुशबू खुद पटरी पार कर वापस लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार को हादसे की जानकारी उस व्यक्ति ने दी, जो पास में मकान निर्माण का कार्य करवा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। इस हृदय विदारक हादसे के बाद पूरे परिवार और मोहल्ले में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।