अलवर सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए अपने गुप्तांग पर ब्लेड से वार कर लिया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे तत्काल अलवर जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि उन्हें अर्जेंट कॉल पर मरीज को देखने बुलाया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कैदी ने अपने गुप्तांग पर गहरा कट लगाया, जिससे अधिक खून बह रहा था। प्राथमिकी उपचार के बाद कैदी को जयपुर रेफर किया गया, जहां उसकी सर्जरी की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
'विधायक जयकृष्ण पटेल पर कार्रवाई राजनीतिक षड्यंत्र', बातचीत में बोले सांसद रोत; साजिश की बात कही
जेल अधीक्षक शिवेंद्र शर्मा ने बताया कि आत्महत्या का प्रयास करने वाला कैदी शाहरुख राजगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है। वर्ष 2021 से हत्या (धारा 302) और हत्या के प्रयास (धारा 307) जैसे संगीन मामलों में जेल में बंद है। कैदी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और पूर्व में भी अन्य कैदियों पर कई बार हमला कर चुका है। इस कारण उसे अलग सेल में रखा गया था।
ये भी पढ़ें:
ACB ने बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को किया ट्रैप, 20 लाख रुपये की पहली किस्त लेते पकड़े गए; जानें
शनिवार को शाहरुख ने जिलेट गार्ड वाली ब्लेड से खुद को नुकसान पहुंचाया। जानकारी लगने पर जेल प्रशासन ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी। जेल अधीक्षक ने कहा, मेरे 10 वर्षों के करियर में ऐसा पहला मामला सामने आया है, जिसमें किसी कैदी ने इस तरह की आत्मघाती हरकत की हो। इस सनसनीखेज घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक रूप से बीमार कैदियों की निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल कैदी की हालत गंभीर बनी हुई है और जयपुर में उसका इलाज जारी है।