Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News Snake in councillor house family ran out as soon as they saw it wolf snake was rescued
{"_id":"67e7c0c289a416e4f7011085","slug":"a-wolf-snake-species-came-to-the-councillors-house-alwar-news-c-1-1-noi1339-2776204-2025-03-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: पार्षद के घर में सांप, देखते ही बाहर भागे परिजन, वुल्फ स्नेक को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: पार्षद के घर में सांप, देखते ही बाहर भागे परिजन, वुल्फ स्नेक को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sat, 29 Mar 2025 08:47 PM IST
अलवर शहर में स्कीम-8 स्थित पार्षद अंशुल सैनी के निवास पर अचानक एक सांप का बच्चा घुस आने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ टीम को दी। सूचना पर वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ साजन मल्होत्रा तुरंत वहां पहुंच गए और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बमुश्किल सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। उन्होंने बताया, बारिश के दिनों में ऐसे सांप अक्सर आ जाते हैं और लोग मार देते हैं। जबकि इन सांपों को मारना नहीं चाहिए। बल्कि वाइल्ड लाइफ को सूचना देनी चाहिए, जिससे उनको जीवित पकड़ा जा सके।
साजन मल्होत्रा ने बताया कि यह सांप वुल्फ स्नेक प्रजाति का सांप है, जो जहरीला नहीं होता। उन्होंने बताया कि इसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा, ताकि यह प्राकृतिक वातावरण में स्वछंद रूप से अपना जीवन जी सके। उन्होंने बताया कि आमतौर पर जो सांप निकल कर घरों में घुस जाते हैं वे भी सारे जहरीले नहीं होते। जरूरत केवल इतनी है कि उन सांपों को मार नहीं जाए और वाइल्ड लाइफ को सूचना दी जाए। ताकि उनको पकड़ कर सुरक्षित छोड़ा जा सके।
साजन मल्होत्रा ने आमजन से अपील की कि किसी भी अनजान सांप को खुद से पकड़ने या मारने की कोशिश न करें। क्योंकि कई प्रजातियों के सांप जहरीले हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत वाइल्ड लाइफ विभाग या विशेषज्ञों को सूचना देनी चाहिए, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। वाइल्ड लाइफ टीम की इस त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस भी ली। स्थानीय निवासियों ने वाइल्ड लाइफ टीम के प्रयासों की सराहना की और जागरुकता बढ़ाने की जरूरत बताई। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं में घबराहट न हो और सुरक्षित बचाव संभव हो सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।