अरावली विहार थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दुखद हादसा सामने आया। प्रताप ऑडिटोरियम के सामने स्थित खुले नाले में गिरने से 38 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला और आसपास के लोगों से पूछताछ की। मृतक की पहचान जितेंद्र (38 वर्ष), निवासी सोनावा डूंगरी (जमालपुर गांव के पास) के रूप में हुई है।
पढ़ें: पश्चिमी राजस्थान की नदियों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जमीनी हालात देखने डोली-अराबा पहुंची जांच कमेटी
जानकारी के अनुसार, मृतक के घर में बाथरूम का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके कारण वह शौच के लिए घर से बाहर आया था। अंधेरे में संतुलन बिगड़ने के कारण वह नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अरावली विहार थाना प्रभारी रामेश्वर लाल ने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।