Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Collector Dr. Artika Shukla visited Alwar city gave instructions to improve cleanliness system
{"_id":"676fcc96dfe1ddcc790ca6f7","slug":"district-collector-came-out-to-see-the-deteriorating-condition-of-the-city-alwar-news-c-1-1-noi1339-2462910-2024-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने किया शहर का दौरा, साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने किया शहर का दौरा, साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sat, 28 Dec 2024 03:59 PM IST
Link Copied
अलवर जिला कलेक्टर डॉक्टर आर्तिका शुक्ला ने अतुल्य अलवर के तहत शनिवार सुबह सेठ की बावड़ी, करौली कुंड, तिलक मार्केट सहित तांगा स्टैंड और सार्वजनिक शौचालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त और संबंधित विभाग को फटकार लगाते हुए दिशा सुधारने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब नए साल की नई थीम से सफाई होगी।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब जिला कलेक्टर औचक निरीक्षण के लिए पहुंची तो प्रशासन में हलचल मच गई। सबसे पहले जिला कलेक्टर ने सैनी धर्मशाला के पीछे बावड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को बावड़ी की साफ-सफाई और मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए साल में नई मुहिम के तहत साफ-सफाई जल्दी हो जानी चाहिए और आने वाले एक सप्ताह में क्या-क्या काम हुए उसकी रिपोर्ट बनाकर पेश की जाए। जहां मौके पर उपस्थित मोहल्ले वासियों से सफाई में श्रमदान करने का आह्वान किया और बताया कि साफ-सफाई के क्या क्या फायदे हैं और आसपास लोगों को सफाई में आने वाली परेशानी सुनी। इसके बाद करौली कुंड का निरीक्षण किया तथा करौली कुंड राजाजी के बास में बने सार्वजनिक शौचालय को मरम्मत कर पिंक टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पिंक टॉयलेट सहित मरम्मत का काम भी जल्दी होना चाहिए। इसके पश्चात तिलक मार्केट स्थित शौचालय का निरीक्षण किया तथा मरम्मत कर रिंग टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए। उसके बाद तांगा स्टैंड पर जिला कलेक्टर ने पहुंचकर मौका मुआयना किया, जिसके बाद तांगा स्टैंड पर बड़ा शौचालय तथा तांगा स्टैंड पर इंटर टाइल्स लगाने के निर्देश दिए, जहां भी आसपास कचरे का ढेर दिखाई दिया, उसको जल्द उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर समझाइश के बाद भी लोग गंदगी फैलाते हैं तो उन पर भी जुर्माना लगाकर वसूला जाए।
सबसे आखिर में कबीर कॉलोनी स्थित शौचालय का निरक्षण के बाद निर्देश दिए कि इनको भी पिंक टॉयलेट बनाया जाए और नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर में निरंतर साफ- सफाई का कार्य चलाएं तथा बड़े नालों की साफ-सफाई कराएं। ये पूरा काम नए साल की नई थीम पर जल्दी से जल्दी किया जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।