अलवर शहर के शिवाजी पार्क क्षेत्र में देर रात शराब के अत्यधिक सेवन से एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो इलाके में ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। मंगलवार शाम अधिक शराब पीने से अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
दिन भर की कमाई शराब में उड़ाता था
परिजनों ने बताया कि राकेश लंबे समय से शराब का आदी था। ई-रिक्शा चलाकर जो भी कमाई करता, वह उसी दिन शराब में खर्च कर देता। उसकी इस आदत से परिवार पहले से परेशान था। परिजनों के मुताबिक, वह सुबह से ही शराब पीना शुरू कर देता और रात तक लगातार शराब के नशे में डूबा रहता। इसी लत ने आखिरकार उसकी जिंदगी छीन ली।
अस्पताल में नहीं बच पाई जान
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब छह बजे राकेश की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उसे उसकी पत्नी और बेटा तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, लेकिन अधिक शराब पीने से बिगड़ी हालत संभल नहीं पाई और उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर शिवाजी पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें- SDRF News Rajasthan: बाढ़ बहा ले गई फसलें, राहत डूब गई सिस्टम में! 2022 के क्लेम अब तक अधूरे
परिवार में कोहराम, मोहल्ले में शोक
राकेश तीन बच्चों का पिता था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घरवाले जहां पहले उसकी शराब की लत से परेशान थे, वहीं अब उसकी मौत ने पूरे परिवार को बेसहारा कर दिया है। मोहल्ले में भी इस घटना से शोक की लहर फैल गई।
पुलिस जांच जारी
शिवाजी पार्क पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी, हालांकि परिजनों और प्राथमिक जांच से यह साफ है कि अत्यधिक शराब पीना ही राकेश की मौत की वजह बनी।
यह भी पढ़ें- Bharatpur News: बस में बैठकर स्कूल जा रहा था मासूम, अचानक हुआ हादसा, पांच बहनों के इकलौते भाई ने दम तोड़ा