अलवर में विजय मंदिर सब स्टेशन के कडूकी गांव में चोर 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने बिजली निगम के कर्मचारी और चोरों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। मौके पर ट्रांसफॉर्मर की टंकी का सामान बिखरा मिला है। कीमती तार और अन्य सामान चोरी कर ले गए।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को करीब सवा दस बजे लोग सिंगल मार्केट कडूकी, लाइफ़ लाइन फाउंडेशन के कार्यकर्ता इंजीनियर अयूब खान के घर के पास से सिंगल फेस 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गया। ग्रामीण कृष्णा, शेर मोहम्मद, पप्पू, बबलू और रसीद खान ने बताया कि गांवों में सुनियोजित तरीके से ट्रांसफॉर्मर चोरी हुए हैं। चोरों को बिल्कुल डर नहीं है। खेतों में घुसकर फसल भी खराब करते हैं। इससे पहले भी कई जगह से ट्रांसफॉर्मर चोरी हो चुके हैं। अब बिजली नहीं मिलेगी तो खेतों में सिंचाई नहीं हो सकेगी।
ट्रांसफॉर्मर चोरी के बाद घरों में भी लाइट गुल हो जाती है। कई दिनों तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगता है। पहले से ही लाइट कम आती है। अब बिजली ट्रांसफॉर्मर की टंकियों से तेल चोरी की घटनाएं तो होती रहती हैं। लेकिन अब चोर पूरा ट्रांसफॉर्मर ही उतार कर चोरी कर ले गए। इस घटना से आमजन भी परेशान हैं। क्योंकि अब उनको जब तक नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लग जाता, तब तक बिजली नहीं मिल पाएगी। सिंचाई के लिए भी पानी नहीं मिल पाएगा। क्योंकि बिजली के बिना सिचाई ही नहीं होगी।
सिंचाई की बात तो दूर, ट्रांसफॉर्मर के बिना घरों में भी बिजली नहीं आ पाएगी, जिससे लोग परेशान होंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि बिजली वैसे ही सिंचाई के लिए कुछ घंटे के लिए मिल पाती थी और अब तो वह भी नहीं मिलेगी। बिना सिंचाई फसल खराब होने का भी आदेश रहेगा। गांव वालों ने बताया, चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि पहले भी आसपास के गांवों से चोर ट्रांसफॉर्मर खोल ले गए थे और उनको पुलिस आज तक नहीं पकड़ सकी।
Next Article
Followed