Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: Bloody clash between two parties over children playing songs, attack with sticks
{"_id":"67615926f68c454a360f6359","slug":"fight-in-reta-village-of-alwar-five-people-injured-alwar-news-c-1-1-noi1339-2425312-2024-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: बच्चों के गाना बजाने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों से हमला, एक महिला गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: बच्चों के गाना बजाने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों से हमला, एक महिला गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Tue, 17 Dec 2024 06:03 PM IST
Link Copied
अलवर के कठूमर थाना अंतर्गत स्थानीय गांव रेटा में बीती रात बच्चों के द्वारा गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया। जिसमें एक पक्ष की दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक महिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं शेष का सामान्य चिकित्सालय में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार कठूमर थाना क्षेत्र के रेटा गांव निवासी विक्रम जाटव का भतीजा नवीन घर में कोलम पर गाने बजा रहा था। तभी पड़ोस के धरमु और मानसिंह के परिवार की महिलाओं ने विरोध किया। बात इतनी बढ़ गई की महिलाओं सहित करीब छह लोगों ने लाठी डंडों से विक्रम के परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया, जिसमें विक्रम जाटव और उसकी पत्नी राजबाला मां बच्चों और भतीजा नवीन घायल हो गए।
इनमें से राजबाला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, विक्रम जाटव का सामान्य चिकित्सालय में उपचार जारी है। विक्रम जाटव का कहना है की मारपीट के दौरान बिहार से ट्रैक्टर से थ्रेसर का काम कर 50 हजार की राशि लेकर आया था वह भी ये हमलावर छीन कर ले गए। इसके अलावा उसकी पत्नी की नाक की बाली भी इन लोगों ने तोड़ ली। इससे पहले भी ये लोग इस परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं। मान सिंह, धरमु, अशोक, सुन्दर और मुंशी द्वारा हमला कर चुके हैं। मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस ने अस्पताल में ही घायलों का बयान लिया। अब पुलिस ने आगे की करवाई शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।