राजस्थान के अलवर जिले में सोमवार और मंगलवार को जीएसटी (GST) विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की। विभाग की इस कार्रवाई से जिले के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। टीम ने शुरुआती जांच में करीब 50 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी है, जिसकी मौके पर ही रसीद काटी गई।
इन ठिकानों पर हुई छापामारी
जीएसटी इंस्पेक्टर जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सोमवार दोपहर से अपनी कार्रवाई शुरू की, जो मंगलवार तक जारी रही। विभाग ने निम्नलिखित तीन प्रमुख स्थानों को अपना निशाना बनाया।
* प्रतापगढ़ (दौसा रोड): यहां स्थित गोविंद मशीनरी स्टोर पर टीम ने दबिश दी।
* ट्रांसपोर्ट नगर (अलवर): यहां ट्रेलर बॉडी बनाने वाले एक बड़े कारखाने पर कार्रवाई की गई।
* किशनगढ़बास: यहां एक कृषि यंत्र (एग्रीकल्चर) व्यापारी के प्रतिष्ठान की जांच की गई।
रिकॉर्ड और स्टॉक का मिलान
कार्रवाई के दौरान जीएसटी टीम ने दुकानों और गोदामों को अपने घेरे में ले लिया। जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। अधिकारियों ने व्यापार से संबंधित खरीद-फरोख्त के बिल, स्टॉक रजिस्टर, कंप्यूटर डेटा और भौतिक स्टॉक का गहनता से मिलान किया। भारी अनियमितताएं पाए जाने पर विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टैक्स वसूली की प्रक्रिया शुरू की।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: नागौर में CM भजनलाल के कार्यक्रम स्थल पर जा रहे 150 प्रदर्शनकारी हिरासत में, कांग्रेस नेता भी शामिल; जानें
व्यापारियों में हड़कंप का माहौल
इस छापामारी की खबर जैसे ही शहर में फैली, अन्य बड़े व्यापारियों में डर का माहौल व्याप्त हो गया। स्थिति यह रही कि कार्रवाई के डर से कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान और गोदाम बंद कर दिए। फिलहाल, विभाग ने अभी तक कोई आधिकारिक विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है। माना जा रहा है कि दस्तावेजों की पूरी जांच के बाद कर चोरी का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।