केंद्रीय कारागृह अलवर में 2 अक्तूबर 2025 से अधीक्षक के निर्देश पर शुरू किए गए विशेष तलाशी अभियान के दौरान वार्ड संख्या-3 में दो कैदियों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए। यह कार्रवाई ड्यूटी स्टाफ की मौजूदगी में की गई।
कैदियों से बरामद मोबाइल और सिम
तलाशी के दौरान विचाराधीन कैदी अजय खोरी पुत्र रामनिवास निवासी खोरी गांव थाना बहरोड़ के बिस्तर से एक मोबाइल फोन (DA A-26 ब्लैक कलर) बरामद हुआ। वहीं, बंदी यशपाल उर्फ छोटिया पुत्र दयाराम निवासी गूगड़िया गांव, जिला कोटपूतली के पास से टूटा हुआ एयरटेल सिम कार्ड मिला।
जब्ती और कानूनी कार्रवाई
बरामद मोबाइल और सिम को सफेद कपड़े की थैली में पैक कर सील किया गया। पूरी तलाशी कार्रवाई गार्ड कमलेश और मनोज यादव की मौजूदगी में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पूरी की गई। जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कारागार (संशोधन) अधिनियम 2015 की धारा 42 के तहत यह अपराध माना जाता है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan NCRB Report: पर्यावरण संबंधित अपराधों में राजस्थान देश में टॉप 4 राज्यों में शामिल
पुलिस जांच को सौंपा मामला
दोनों बंदियों के खिलाफ कोतवाली थाना अलवर में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच उप निरीक्षक रोहित कुमार प्रजापत को सौंपी गई है। जेल प्रशासन ने कहा कि इस तरह की तलाशी नियमित रूप से होती रहती है और अवैध सामग्री मिलने पर बंदियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाती है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Spy Camera Controversy: जासूसी कैमरा विवाद; टीकाराम जूली ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा