Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: Former minister Jitendra Singh verbally attacked the government on police extortion
{"_id":"67c9524e46cfe02a1e0615d2","slug":"nobody-knows-if-there-is-a-government-in-the-state-or-not-alwar-news-c-1-1-noi1339-2696748-2025-03-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: सांसद के घर के सामने पुलिस वसूली का मामला, पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने सरकार पर साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: सांसद के घर के सामने पुलिस वसूली का मामला, पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने सरकार पर साधा निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Thu, 06 Mar 2025 06:05 PM IST
भरतपुर सांसद संजना जाटव के घर के सामने अवैध रूप से ओवरलोड तूड़ी से भरे ट्रक ड्राइवरों से वसूली करने का पुलिस का वीडियो सामने आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी राजस्थान सरकार पर हमला बोला। सिंह ने कहा कि प्रदेश में लूट-खसोट मची है। विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक का पता नहीं। दूसरी तरफ पुलिस गरीबों को परेशान करने में लगी है।
गुरुवार को अलवर आये पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने फूलबाग में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी। सांसद संजना खुद कह रही हैं कि पुलिसकर्मी वसूली करने में लगे हैं। उनके घर के सामने पुलिस वसूली करती है और उसका वीडियो भी आ जाता है, लेकिन सरकार कुछ नहीं करती। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश के हालत सामने हैं और जनता देख भी रही है और भुगत भी रही है।
विधानसभा में एक मंत्री की ओर से प्रदेश में बालाजी पानी लेकर आएंगे। इस बयान पर पूर्व मंत्री ने कहा कि ये बीजेपी के नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है। ईआरसीपी को पिछली सरकार लागू करना चाहती है, लेकिन केंद्र सरकार ने ध्यान नहीं दिया। अब बचकाने वाले बयान देते हैं कि बालाजी पानी लेकर आएंगे।
पूर्व मंत्री ने अमेरिका की ट्रंप सरकार के भारत के प्रति बर्ताव को देखते हुए मोदी सरकार पर हमला किया। कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनके साथ माय फ्रैंड स्लोगन के साथ फोटो डालते थे। खुद को अच्छा मित्र बताते थे। उनके चुनाव में समय यह भी कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार। ट्रंप सरकार के आने के बाद अमेरिका में रह रहे भारतियों को हथकड़ी लगाकर लाया जाता है। हर चीज पर ड्यूटी लगेगी। हजारों का वीजा कैंसिल किए जाने लगे हैं। सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि नेपाल, बर्मा, श्रीलंका व बर्मा को लेकर विदेश नीति के मामले में सरकार और देश का मान सम्मान खत्म हो गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।