{"_id":"67da3272f297792bcc0004cf","slug":"police-arrested-one-person-for-cyber-fraud-during-night-patrolling-alwar-news-c-1-1-noi1339-2740276-2025-03-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: साइबर फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, तीन मोबाइल और कार जब्त; पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: साइबर फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, तीन मोबाइल और कार जब्त; पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Wed, 19 Mar 2025 09:42 AM IST
अलवर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन एंड्रॉयड मोबाइल और एक कार जब्त की है, जिसका इस्तेमाल वह ठगी करने के लिए करता था।
पुलिस की कार्रवाई
शिवाजी पार्क थाने के हेड कांस्टेबल रामनिवास ने बताया कि जिले में ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन और ओएलएक्स फ्रॉड जैसी साइबर अपराधों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है, जो सूचना तंत्र और तकनीकी साधनों की सहायता से अपराधियों तक पहुंच रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सुनसान इलाके में कार में बैठकर साइबर फ्रॉड कर रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ऑनलाइन ठगी का खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तौफिक खान बताया। उसने कबूला कि वह सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अजनबियों से संपर्क कर फर्जीवाड़ा करता था। आरोपी व्हाट्सएप और अन्य चैटिंग एप्स के जरिए लोगों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करता था। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने अपने मोबाइल छिपाने की कोशिश की, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके तीन एंड्रॉयड मोबाइल और एक कार जब्त कर ली।
पुलिस कर रही गहराई से जांच
अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा है और कितनी रकम हड़पी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के साथ इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। शिवाजी पार्क थाना पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।