शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित बख्तल की पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर एक युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना 9 जुलाई की है लेकिन बीस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
परिजनों ने नामजद आरोपी राजेश कुमार (निवासी मुंडिया) के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस लापरवाही से नाराज होकर मृतक के परिजन मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें: Banswara News: डूंगरपुर में एएसआई 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB ने थाने में दबोचा
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के ससुर का पहले से एक विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन मृतक अपने साले को छोड़ने जा रहा था, तभी राजेश नामक युवक ने पीछे से टक्कर मारकर जान-बूझकर गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि यह पूरी घटना बख्तल चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर हुई, इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
मंगलवार को मृतक के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने बताया कि एसपी ने उन्हें जल्द से जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।