Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
Jind police busted a big gang of cyber thugs, 7 arrested from Mandi Govindgarh, Punjab
{"_id":"6888fb7cecffb670a3098a12","slug":"video-jind-police-busted-a-big-gang-of-cyber-thugs-7-arrested-from-mandi-govindgarh-punjab-2025-07-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद पुलिस ने किया साइबर ठगों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ से 7 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद पुलिस ने किया साइबर ठगों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ से 7 गिरफ्तार
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता मिलती है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 7 ठगों से करीब चार लाख रुपए के 4 लैपटॉप, 17 मोबाइल और 20 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस में से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा कर सकती है। आरोपी पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ में एक किराए के कमरे में रहते थे।
डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि जींद के अर्बन एस्टेट निवासी एक व्यक्ति के पास एक एपीके फाइल आई थी। जैसे ही उसने इस फाइल पर क्लिक किया उसका मोबाइल हैक हो गया और इन ठगों ने उसके मोबाइल से एक लाख आठ हजार रुपए निकाल लिए थे।
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं लेकिन यह एक गिरोह के रूप में काम करते थे। यह गिरोह की सेकंड लेयर है। पूछताछ के दौरान इस गिरोह के सरगना का पर्दाफाश किया जाएगा।
डीएसपी संदीप कुमार ने लोगों का आह्वान किया कि वह बिना किसी जानकारी के किसी एपीके फाइल को क्लिक न करें। साथ ही वह किसी के साथ भी अपना कोई ओटीपी आदि भी शेयर न करें। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम थाना पुलिस साइबर अपराध होने की दशा में अपना हर संभव प्रयास अपराधी को पकड़ने के लिए कर रही है लेकिन फिर भी जागरूकता से साइबर अपराध से बचा जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।