जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित भूदर का बास में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय धीरज कुमार जाटव पुत्र जगदीश जाटव निवासी तहड़पुर, विजय मंदिर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। धीरज अपनी पत्नी के साथ उद्योग नगर में रहकर मजदूरी करता था।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: तप रहा है राजस्थान, तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की चेतावनी, कई जिलों में लू का अलर्ट
जानकारी के अनुसार वह शराब के नशे में अक्सर गांव वालों से झगड़ा करता था, जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी उसे लेकर अपने मायके आ गई थी और दोनों ने किराए का कमरा लेकर वहीं रहना शुरू कर दिया था। बीती शाम धीरज ने शराब के नशे में अपना कमरा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम सामान्य चिकित्सालय में कराया गया।
मृतक के परिवार की स्थिति बेहद संवेदनशील है। उसके पीछे पांच बेटियां हैं, जिनमें सबसे बड़ी मात्र 12 वर्ष की है। दोनों पति-पत्नी मजदूरी कर बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह माना जा रहा है। पुलिस अन्य संभावनाओं पर भी जांच कर रही है ताकि मामले में सच्चाई सामने आ सके।