Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar: Two Arrested in Robbery and Assault Case on Zomato Employee, Police Searching for Absconding Accused
{"_id":"67b1e8a6c281840c8e013463","slug":"two-arrested-for-robbing-a-zomato-employee-in-sadar-police-station-area-of-alwar-alwar-news-c-1-1-noi1339-2633717-2025-02-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar: जोमैटो कर्मचारी से लूट और मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar: जोमैटो कर्मचारी से लूट और मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sun, 16 Feb 2025 07:22 PM IST
Link Copied
सदर थाना क्षेत्र में जोमैटो के कर्मचारी के साथ मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को पहले ही निरुद्ध किया जा चुका है। पुलिस अब इस मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित युवक ने 9 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि पांच बदमाशों ने उसे घेरकर मारपीट की और उसके जोमैटो बैग में रखा मोबाइल और नकदी लूट ली।
घटना के बाद पुलिस ने 14 जनवरी को दो नाबालिग आरोपियों को निरुद्ध कर लिया था, लेकिन अन्य तीन आरोपी फरार थे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन वे बचते रहे। लगातार जांच के बाद मुख्य आरोपी अंकित और पवन को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि ये दोनों कुख्यात अपराधी हैं और पहले भी कई लूट की वारदातों में शामिल रह चुके हैं।
पुलिस के अनुसार अब भी एक आरोपी फरार है, जिसके पास पीड़ित का मोबाइल बताया जा रहा है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस को शक है कि गिरफ्तार आरोपियों को फरार बदमाश के ठिकाने की जानकारी हो सकती है। इसलिए अंकित और पवन को पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
वारदात की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ये आरोपी सूनसान इलाकों में अपराध को अंजाम देते थे और फिर भाग जाते थे, ताकि किसी की पकड़ में न आ सकें। पुलिस अब इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।