{"_id":"685cd727e534d2687809639d","slug":"clouds-are-kind-four-and-a-half-inches-of-rain-in-bhungra-of-banswara-banswara-news-c-1-1-noi1402-3101607-2025-06-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Banswara News: मेघ मेहरबान, बांसवाड़ा के भुंगडा में साढ़े चार इंच बारिश, अलर्ट के बाद स्कूलों में अवकाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: मेघ मेहरबान, बांसवाड़ा के भुंगडा में साढ़े चार इंच बारिश, अलर्ट के बाद स्कूलों में अवकाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Thu, 26 Jun 2025 09:05 PM IST
जिले में एक सप्ताह पहले मानसून की दस्तक के बाद बुधवार शाम से बादल मेहरबान रहे। मध्यरात्रि तक तेज बरसात हुई। गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी करने के बाद निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बांसवाड़ा में बुधवार शाम साढ़े 7 बजे से मध्यम - तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो मध्य रात्रि बाद तक बना रहा। इसके बाद बूंदाबांदी होती रही। गुरुवार की सुबह भी आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है। बारिश के बाद नदी-नाले उफन गए हैं। इनमें बड़ी मात्रा में पानी बह रहा है।
इतनी बारिश दर्ज
बांसवाड़ा जिले में सुबह 8 बजे समाप्त बीते 24 घंटे में सबसे अधिक भुंगडा में साढ़े चार इंच बारिश (115 मिमी) बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा दानपुर में 80, घाटोल में 64, बांसवाड़ा एवं केसरपुरा में 61 - 61, सल्लोपाट में 60, अरथूना में 32, शेरगढ़ में 27, बागीदौरा में 24, जगपुरा में 16, लोहारिया व कुशलगढ़ में 4 - 4, सज्जनगढ़ में 9 और गढ़ी में 7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
माही बांध में जल आवक, बहने लगे झरने
शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश का दौर बना रहने से उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में पानी की आवक बनी हुई है। कुल 281.50 मीटर की भराव क्षमता वाले इस बांध में गुरुवार सुबह 8 बजे तक 271.40 मीटर तक जल स्तर पहुंच गया है। बारिश के बाद जिले के विभिन्न स्थानों पर झरने बहने लगे हैं। शहर के समीप कडेलिया, सिंगपुरा, जुआफॉल, झोल्लाफॉल आदि झरने मन मोहने लगे हैं। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
स्कूलों में अवकाश
इधर, नया शैक्षणिक सत्र गुरुवार से शुरू होना था, किंतु मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। हालांकि इनमें शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही, लेकिन कोई भी विद्यार्थी नहीं पहुंचा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।