बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय परिसर में स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा शराब पार्टी करने का मामला सामने आया है। शराब पार्टी की सूचना पर रविवार देर शाम अधीक्षण अभियंता ने छापा मारा तो कार्मिक भाग खड़े हुए। घटनाक्रम को लेकर अधिकारी ने राजतालाब पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।
अधीक्षण अभियंता जे.के. चारण ने राजतालाब थाना पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद सोमवार को बताया कि प्रत्येक रविवार को अवकाश होता है। कार्यालय परिसर में ही अधिशासी अभियंता का कार्यालय भी है। कुछ दिन से इनपुट मिल रहे थे कि अधिशासी अभियंता कार्यालय में शराब पार्टी होती है। इस पर उन्होंने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रविवार शाम करीब चार बजे पता चला कि अधिशासी अभियंता कार्यालय में शराब पार्टी हो रही है। करीब 6 बजे वे स्वयं ऑफिस गए, जहां एक खिड़की खुली हुई थी और लेखा शाखा कक्ष में शराब पार्टी हो रही थी। अधिकारी ने खिड़की से कार्मिकों को शराब पीते देखा।
ये भी पढ़ें: Sikar News: मां और 4 बच्चों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार, लिव इन पार्टनर ने दी मुखाग्नि, सड़ी हालत में थे शव
एसई चारण ने बताया कि कार्यालय के दोनों दरवाजों को कार्मिकों ने अंदर से बंद कर रखा था। आवाज लगाने पर कुछ देर बाद गेट खोला। अंदर जाने पर लिपिक नरेश यादव, एजी विभाग का खण्डीय लेखाकार गौतम कुमार सोनी शराब पीते पाए गए। उनके साथ दो अन्य लोग भी थे, जिनमें एक का नाम रवि तथा दूसरे का कोनी था। वे लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार बताए गए हैं।
चारों लोग शराब पीए हुए थे। इसके बाद राजतालाब थाना पुलिस को इत्तला दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले नरेश यादव के अलावा तीन अन्य पुलिस के वहां से भाग गए। पुलिस ने मौके से खाली गिलास, बोतल आदि बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस को चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने और उनका मेडिकल कराने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
चारण ने बताया कि इस मामले में विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। घटनाक्रम में एजी विभाग के लेखाकार के सम्मिलित होने पर एजी को भी सूचित करेंगे। अवकाश के दिन राजकीय कार्यालय में इस तरह की घटना दुराचरण की श्रेणी में आती है। राजकीय नियमानुसार संबंधित कार्मिक खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।