Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Banswara News
›
Banswara News Four minors absconded from child communication home were involved in robbery and theft case
{"_id":"67f0fb913a151bc890044049","slug":"major-lapse-in-security-four-minors-absconded-from-child-communication-home-banswara-news-c-1-1-noi1402-2801449-2025-04-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Banswara News: सुरक्षा में बड़ी चूक...बाल संप्रेषण गृह से चार नाबालिग फरार, लूट और चोरी के मामले में थे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: सुरक्षा में बड़ी चूक...बाल संप्रेषण गृह से चार नाबालिग फरार, लूट और चोरी के मामले में थे शामिल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Sat, 05 Apr 2025 03:59 PM IST
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर जयपुर रोड स्थित राजकीय बाल संप्रेषण गृह में बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। यहां विधि से संघर्षरत चार किशोर शुक्रवार रात कमरे की दीवार में छेद कर फरार हो गए। इस घटना से बाल संप्रेषण गृह की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
नाबालिगों के फरार होने की जानकारी शनिवार को कर्मचारियों को इस समय पता चली, जब उन्होंने किशोरों को उनके कमरों में नहीं पाया और दीवार में छेद देखा। उन्होंने सूचना बाल संप्रेषण गृह के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी।
साजिश के तहत भागे नाबालिग
बताया गया कि फरार हुए नाबालिगों ने भागने के लिए पहले साजिश रचा। भागने से पहले उन्होंने कमरे में सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा डाल दिया। इसके बाद उन्होंने किसी औजार की मदद से कमरे की दीवार में छेद किया और फिर दीवार पर लगे तारों को काटकर भाग निकले।
पुलिस दे रही दबिश
पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि चार के फरार होने की सूचना विभिन्न थानों में दे दी है। उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि, अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस फरार किशोरों की तलाश में जुटी है और इस बात की जांच कर रही है कि नाबालिगों को भागने में किसी बाहरी व्यक्ति ने तो मदद नहीं की?
पहले भी कई बार भागे
संप्रेषण गृह से बाल अपचारी के भागने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बाल अपचारी सुरक्षा को धत्ता बताकर फरार हो चुके हैं। शुक्रवार रात भागे बाल अपचारी नाबालिग से ज्यादती, लूट और चोरी के प्रकरण में शामिल थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।