बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवनखेड़ी में एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया। विद्यालय की एक जर्जर दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि दीवार बच्चों के ऊपर नहीं गिरी, वरना झालावाड़ जैसी दर्दनाक घटना की पुनरावृत्ति हो सकती थी।
ये भी पढ़ें: Baran News: हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के खिलाफ शाहाबाद में जोरदार प्रदर्शन, जंगल बचाने सड़कों पर उतरे हजारों लोग
विद्यालय में जर्जर हो चुकी दीवार के जीर्णोद्धार का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था। जिस समय निर्माण कार्य चल रहा था, उसी के समीप बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। अचानक दीवार का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। दीवार गिरते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हाल ही में झालावाड़ में हुए एक ऐसे ही हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। सेवनखेड़ी विद्यालय में भी स्थिति वैसी ही थी, लेकिन सौभाग्य से बच्चे दीवार की जद में आने से बाल-बाल बच गए।