बाड़मेर के तपते रेगिस्तान में आखिरकार गुरुवार रात लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। लंबे इंतजार के बाद आई तेज आंधी और झमाझम बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया, वहीं शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया। लगभग आधे घंटे तक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
खरीफ की बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों के लिए यह बारिश राहत बनकर आई है। हालांकि, जून महीने में अब तक बेहद कम वर्षा हुई है। इस बार महज 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि पिछले वर्षों में यह आंकड़ा कहीं ज्यादा रहा।
पिछले वर्षों की तुलना में बारिश के आंकड़े
- जून 2024: 104 मिमी
- जून 2023: 382 मिमी
- जून 2022: 111 मिमी
- जून 2021: 47 मिमी
ये भी पढ़ें:
23 जिलों में हल्की-तेज बारिश का अलर्ट, आज सुबह भी हुई बरसात, कहां गिरा कितना पानी?
जारी रह सकता है बारिश का दौर
गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.6°C और न्यूनतम 30.1°C दर्ज किया गया। दिनभर की भीषण गर्मी और उमस के बाद रात करीब 9 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। आधे घंटे की बारिश ने सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भर दिया, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज हवा के चलते कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई है। 27 और 28 जून को भी मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।