Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Bikaner News
›
Bikaner: CM Bhajan Lal dig at Ashok Gehlot, Rajasthan changing not by Twitter but by working at ground level
{"_id":"67e3e6da6a3307b9b508b3ce","slug":"bikaner-cm-bhajan-lal-took-a-dig-at-ashok-gehlot-rajasthan-is-changing-not-by-twitter-but-by-working-at-the-ground-level-bikaner-news-c-1-1-noi1354-2765765-2025-03-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: सीएम भजनलाल ने गहलोत पर कसा तंज, कहा- ट्विटर से नहीं, जमीनी स्तर पर काम करने से बदल रहा राजस्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: सीएम भजनलाल ने गहलोत पर कसा तंज, कहा- ट्विटर से नहीं, जमीनी स्तर पर काम करने से बदल रहा राजस्थान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 26 Mar 2025 08:01 PM IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बीकानेर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं कृषि उत्पादक संगठन मेले में शिरकत की। अपने संबोधन के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा।
स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने कहा- हमारे पूर्व मुख्यमंत्री ट्विटर पर खूब सक्रिय हैं। लेकिन, विधानसभा में एक दिन भी नहीं आए। सुर्खियों में बने रहने के लिए वे दिनभर ट्विटर पर ट्वीट करते रहते हैं। लेकिन, ट्विटर से जनता का दुख-दर्द कम नहीं होता। सीएम शर्मा ने कहा कि गहलोत को पहले अपने पांच साल के कार्यकाल का रिकॉर्ड देख लेना चाहिए। "राजस्थान की जनता के लिए आपने क्या किया? सिर्फ ट्वीट करने से काम नहीं चलता, जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और हल करना होता है।
भाषण के दौरान सीएम शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा- हमारे पास आलू से सोना बनाने की मशीन नहीं है। लेकिन, हम किसान को इतना सशक्त बना देंगे कि वह अपनी जमीन से सोना उगाने लगेंगे। उन्होंने कहा- हमारी डबल इंजन की सरकार किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। जब किसान अपनी आवाज बुलंद करता है तो वह दूर तक जाती है। हमारा किसान विकसित होगा तो राष्ट्र विकसित होगा। किसान राष्ट्र की प्रथम धुरी होता है। आप हमारे देश की आत्मा हैं। आप पसीने की बूंदों से सींचकर अन्न देते हैं, इसलिए अन्नदाता कहलाते हैं। सूरज की तपती धूप और कड़ाके की ठंड में आप अन्न उपजाते हैं।
सीएम यादव ने कहा कि पशुपालकों के लिए हमने व्यवस्था की है, वैन लेकर जाएं। हमने एसडीएम को निर्देशित किया है कि किसानों के मुकदमे गांव में बैठकर निपटाए जाएं। यदि किसान को शहर आना पड़ेगा तो उसे आर्थिक नुकसान होगा और समय भी खराब होगा। 2027 तक हमारा प्रयास है कि किसानों को दिन में बिजली मिले। छोटे और सीमांत किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए एफपीओ (कृषि उत्पादक संगठन) वरदान साबित होंगे। लघु एवं सीमांत किसानों को लाभकारी खेती कैसे मिले, यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं और एफपीओ यही कर रहे हैं।
सीएम यादव ने कहा कि नया वर्ष आने वाला है। इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर राजस्थान दिवस मनाने का फैसला किया गया है। आप सभी को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं। राजस्थान की परंपरा, संस्कृति, इतिहास और यहां के लोगों का काम करने का तरीका, राजस्थान की मेहमाननवाजी देशभर में प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री ने बिजली के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा- हमने 100 यूनिट बिजली दी, अब सोलर ऊर्जा जोड़कर 150 यूनिट देंगे। 2027 तक किसानों और उद्योगों को भी बिजली उपलब्ध कराएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।