दौसा जिले के महवा उपखंड मुख्यालय स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में मां की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा, "मां हमारी पहली गुरु है और बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनकी भूमिका अनमोल है। माता-पिता की सेवा करना हर व्यक्ति का प्रथम दायित्व है।"
कार्यक्रम में विद्या भारती राजस्थान के सह संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने कहा कि मां वह शक्ति है जो बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने माताओं से अपील की कि वे आधुनिक सीरियलों से बचें जो हमारी संस्कृति और संयुक्त परिवार की छवि को धूमिल करते हैं। इसके बजाय, परिवार और देशभक्ति से प्रेरित सामग्री को प्राथमिकता दें। उन्होंने मातृ सम्मेलन को बच्चों के संस्कार और सर्वांगीण विकास में उपयोगी बताया।
सम्मेलन के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और मातृ महिमा पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, रिटायर्ड व्याख्याता प्रभु दयाल शर्मा, निर्भय सिंह गुर्जर, बीना बंसल, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, आचार्य और सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं। मातृ सम्मेलन ने माताओं को बच्चों में अच्छे संस्कार और संस्कृति की महत्ता सिखाने के लिए प्रेरित किया।