भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में जीएसटी पर किए गए ऐतिहासिक बदलावों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह कदम मध्यमवर्गीय नागरिकों और छोटे व्यवसायियों के हित में लिया गया है। इससे न केवल आमजन को राहत मिलेगी बल्कि कारोबार करना भी आसान होगा।
राठौड़ ने बताया कि सरकार ने जहां लग्जरी उत्पादों पर टैक्स स्लैब बढ़ाया है, वहीं रोजमर्रा की जरूरत की चीजों जैसे अधिक तापमान वाला दूध, पनीर, भारतीय ब्रेड, पराठा और जीवनरक्षक दवाइयों पर से जीएसटी हटाकर राहत दी है। इससे आम नागरिकों की जेब पर बोझ कम होगा और उद्योग-धंधों को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: 'रामसेतु ब्रिज' मामले में अवमानना याचिका पर सुनवाई, कलेक्टर समेत तीन अधिकारियों को मिला नोटिस
महंगाई पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में भारत में महंगाई दर 9.8 प्रतिशत थी, जो 2025 में घटकर 2.1 प्रतिशत पर आ गई है। उन्होंने दावा किया कि नई टैक्स स्लैब लागू होने के बाद यह दर घटकर 1 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। राठौड़ ने कहा कि यह उपलब्धि मोदी सरकार के ठोस आर्थिक कदमों का परिणाम है, जबकि पूरी दुनिया में महंगाई दर बढ़ रही है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी और उनके साथी सिर्फ शब्दों की लीपापोती करते हैं। गहलोत स्वयं मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहते हुए कभी ऐसे मुद्दे नहीं उठाते। कांग्रेस ने वैट बढ़ाकर जनता को परेशान किया, जबकि भाजपा सरकार ने आमजन को राहत देने के ठोस कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और आम नागरिक की जिंदगी आसान बनेगी।