जयपुर के शिक्षा जगत में बुधवार सुबह सनसनी फैल गई जब दो प्रमुख स्कूलों द पैलेस स्कूल और एसएमएस स्कूल को देर रात बम धमाके में उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। सुबह जब स्कूल प्रशासन ने मेल देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
माणक चौक थाना इलाके में स्थित द पैलेस स्कूल को मेल में लिखा गया था कि कक्षा 4 से 7 तक के क्लासरूम और टॉयलेट में 2 टीएनटी आईईडी लगाए गए हैं, जो 1:45 बजे विस्फोट करेंगे। बच्चों को बाहर निकाल लो।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: दलितों पर अत्याचार के मामलों में चिंता, एक साल में 8075 मामले दर्ज; टीकाराम जूली ने सौंपी शिकायत
गौरतलब है कि द पैलेस स्कूल को यह पिछले तीन महीनों में तीसरी बार धमकी मिली है। 23 दिन पहले और इससे पहले 15 जून को भी धमकी भरे ईमेल किए गए थे।
इसी तरह एसएमएस स्कूल को भी रात करीब 1:33 बजे धमकी भरा मेल भेजा गया। जब सुबह इसकी जानकारी मिली तो तत्काल पुलिस, एटीएस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया।
एसीपी माणक चौक पीयूष कविया ने बताया कि दोनों स्कूलों में बम निरोधक दस्ता, एटीएस और डॉग स्क्वॉड ने सर्च किया है। साइबर टीम मेल के आईपी एड्रेस और लोकेशन की जांच कर रही है। स्कूल के चप्पे-चप्पे की जांच की जा चुकी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
यह भी पढ़ें- Alwar News: अलवर पुलिस ने 40 लाख रुपये कीमत के 123 गुमशुदा मोबाइल लौटाए गए, मालिकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
हालांकि जांच में अब तक कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है, लेकिन लगातार आ रही धमकियों ने प्रशासन और अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है।