{"_id":"68a540b23e29ca3a6101d5d3","slug":"video-players-showed-their-strength-in-the-district-school-judo-competition-in-bareilly-2025-08-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: जनपदीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, मंडल के लिए हुआ चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: जनपदीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, मंडल के लिए हुआ चयन
बरेली के सुभाषनगर स्थित गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज में मंगलवार को जनपदीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें जिले के कुल 10 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न भार वर्गों में प्रदर्शन के आधार पर मंडल स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चुनाव किया गया। प्रधानाचार्य कवलजीत सिंह के अनुसार अंडर-14 वर्ग में दिनेश, निशांत, बादल, अनिकेत, सोफियान, शिवम, राहुल का चयन किया गया। अंडर -17 वर्ग में शानू आर्या, नारायन पंत, अमन, मोहित, अभय सिंह, शोभित शर्मा को चुना गया। अंडर-19 वर्ग में शिवा प्रजापति, मक्खन, सोहेल, शनि सिंह, रामकरन और अनिकेत कुमार सिंह मंडल स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य सरदार कवलजीत सिंह ने किया। इस दौरान राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित नईम अहमद के साथ ही शारीरिक शिक्षक कमल तिवारी, मुकुल मोहन त्रिपाठी, ज्ञानेश चंद्र, हरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका मोहम्मद आसिफ और उनकी सहयोगी टीम ने निभाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।