खेल प्रतिभाओं को निखारने और विश्वविद्यालय स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन वर्ष 2025 में राजस्थान में पहली बार किया जा रहा है। पांचवें संस्करण की मेजबानी का जिम्मा राजस्थान को मिला है। इस संबंध में आयोजन समिति और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की टीम ने हाल ही में जयपुर स्थित सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम का दौरा किया।
दौरे के दौरान समिति ने स्विमिंग पूल और एथलीट ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद दोनों को आयोजन के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया। इस निर्णय ने तैयारियों को बड़ा झटका दिया है, क्योंकि नवंबर में होने वाले 12 दिवसीय इस आयोजन में देशभर से 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग 6,000 खिलाड़ी 25 खेलों में भाग लेने वाले हैं।
खेल परिषद अध्यक्ष नीरज के. पवन ने बताया कि कमेटी ने इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई खामियां गिनाई हैं। परिषद की ओर से जल्द से जल्द इन खामियों को दूर करने और आवश्यक अपग्रेडेशन का काम शुरू करने का आश्वासन दिया गया है। उनका कहना है कि आयोजकों को किस तरह का तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए, इसकी सटीक जानकारी मिलने पर कार्रवाई तेज की जाएगी।
पढ़ें; जयपुर में नकली सॉस-मेयोनीज फैक्टरी का भंडाफोड़, ढाई हजार किलो एक्सपायरी खाद्य सामग्री जब्त
गौरतलब है कि SMS स्टेडियम का स्विमिंग पूल 1995 में बनाया गया था और हाल ही में इसे करोड़ों की लागत से ओलंपिक साइज और ऑल वेदर में अपग्रेड किया गया। इसके बावजूद पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में इस पूल को अनफिट घोषित किया गया है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। इसी तरह एथलीट ग्राउंड में नया टर्फ हाल ही में बिछाया गया था, जिसे भी कमेटी ने अनुपयोगी करार दिया।
खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन केवल जयपुर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि राजस्थान के अन्य संभागों में भी खेल स्पर्धाएं होंगी। इनमें आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, स्विमिंग, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग, योगासना, शूटिंग, साइक्लिंग, चेस और स्क्वैश समेत 25 खेल शामिल हैं। नीरज के. पवन ने कहा कि राजस्थान पहली बार इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है और राज्य सरकार हर हाल में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है।