राजस्थान की कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से अपहरण कर लाए गए दो व्यापारियों को मुक्त कराया और उनसे फिरौती वसूलने की योजना बना रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। यह गिरोह व्यापारियों को महिलाओं के जरिए फंसाकर अश्लील वीडियो बनाता और फिरौती वसूलने के लिए ब्लैकमेल करता था।
अश्लील वीडियो के जरिए फिरौती की साजिश
शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने का प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों व्यापारियों को सुरक्षित छुड़ाकर महाराष्ट्र पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर आरोपियों को ले जाएगी।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरोह लंबे समय से व्यापारियों को महिलाओं के माध्यम से फंसा रहा था। इसके बाद उनके अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपये की मांग करता था। पैसे न देने पर व्यापारियों का अपहरण कर लिया जाता था।
कैसे हुआ अपहरण
व्यापारियों ने बताया कि 18 सितंबर को पांच बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया था। उनकी कार भी छीन ली गई और शक से बचने के लिए परिजनों को घूमने-फिरने के फर्जी वीडियो भेजे गए। इस बीच व्यापारियों के अश्लील वीडियो शूट किए गए और उनके कंपनी मालिक जयदीप गिडा से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। बाद में 12 लाख रुपये पर सहमति बनी।
तीन आरोपी इलू, अमन पठान और सद्दाम रकम लेने निकले थे, जबकि मोहम्मद जुनैद और निहाल दोनों व्यापारियों को हथियार की नोक पर कोटा ले आए। बदमाश कोटा से सवाई माधोपुर होते हुए दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भदाना पेट्रोल पंप के पास ही दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- 'दलित हो, मंदिर अपवित्र हो जाएगा': गांव के लोगों ने युवकों को दर्शन करने से रोका, विरोध करने पर मारपीट का आरोप
अन्य वारदातों का भी खुलासा
पूछताछ में बदमाशों ने तीन और वारदातों को कबूल किया है। इनमें 31 जुलाई को जयपुर निवासी से नागपुर में 8 लाख रुपये, 15 अगस्त को नांदुरा (महाराष्ट्र) निवासी नेता से 11 लाख रुपये और अमरावती निवासी शिक्षक से 2 लाख रुपये वसूलने की बात सामने आई। इन सभी मामलों में भी महिलाओं की मदद से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया था।
संगठित गैंग का पर्दाफाश
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सुनियोजित तरीके से काम करता था और इसके कई और सदस्य हो सकते हैं। जांच टीम अब नेटवर्क के अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई को प्रदेश में अंतरराज्यीय गैंग के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: अवैध हथियारों के साथ पांच युवक गिरफ्तार, कार में छिपाकर लाए थे; MP-हरियाणा का क्या कनेक्शन?