{"_id":"68d135c0fba355797a0fc41a","slug":"video-mandi-slogans-of-kangana-go-back-in-sundernagar-congress-workers-stood-with-black-flags-2025-09-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: सुंदरनगर में कंगना गो-बैक के नारे, काले झंडे लेकर खड़े रहे कांग्रेसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: सुंदरनगर में कंगना गो-बैक के नारे, काले झंडे लेकर खड़े रहे कांग्रेसी
सुंदरनगर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले झंडे लेकर कंगना गो-बैक के नारे लगाए। हालांकि कांग्रेसियों ने यह काले झंडे कंगना को दिखाने थे लेकिन जहां युवा कांग्रेसी विरोध करने के लिए खड़े थे उससे पहले ही कंगना का काफिला मुड़ गया और कांग्रेसी हाथों में काले झंडे लिए खड़े ही रह गए। हालांकि उन्होंने काले झंडे लहराए और कंगना गो-बैक के नारे भी खूब लगाए। बता दें कि सोमवार को कंगना रनौत मंडी जिला के सुंदरनगर के दौरे पर थी। यहां उन्होंने भोजपुर बाजार में जीएसटी के बदलावों को लेकर भाजपा की तरफ से आयोजित बचत उत्सव रैली में भाग लिया और दुकानदारों से मुलाकात करके उनकी दुकानों पर स्टीकर भी चिपकाए। पुराने बस स्टैंड के पास युवा कांग्रेसी कंगना का विरोध करने काले झंडे लेकर खड़े थे। लेकिन उससे थोड़ा पहले अम्बेदकर नगर की तरफ जाने वाली सड़क पर कंगना का काफिला चला गया और वहीं से होता हुआ आगे जा निकला। हालांकि भाजपा का कहना है कि यह रूट पहले ही तय था। मंडी जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निखिल ठाकुर ने कहा कि कंगना दीदी की जो जिम्मेदारियां प्रदेश के प्रति बनती हैं वह हमेशा उनसे भागती हैं और आज भी भागी हैं। अगर कंगना अपने ही क्षेत्र की जनता को ऐसे पीठ दिखाकर भागती है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य और कोई नहीं हो सकता। जबकि हमने उनसे यही पूछना था कि आपदा को लेकर वे केंद्र में किस तरह से हिमाचल का पक्ष रख रही हैं। निखिल ठाकुर ने कहा कि सुंदरगनर में कंगना दीदी जीएसटी का प्रचार करने तो आ गई लेकिन यहां से कुछ दूरी पर जंगमबाग में जो दर्दनाक हादसा हुआ था वहां जाने की जहमत नहीं उठाई। इससे पता चलता है कि कंगना अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति कितनी संवेदनशील हैं। उल्टा उन्होंने प्रशासन पर कई आरोप लगाए थे जबकि प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने वहां मदद को हाथ बढ़ाए जबकि कंगना दीदी वहां से नदारद ही रही थी। कंगना का यह रवैया अपने क्षेत्र के प्रति उचित नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।