सांवलिया सेठ के दर्शनों के लिए अब सवाई माधोपुर और दौसा जिले के यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने नवरात्र स्थापना के अवसर पर सवाई माधोपुर से सीधे सांवलिया सेठ तक रोडवेज बस सेवा की शुरुआत कर दी है। इस नई सुविधा से श्रद्धालुओं को अब यात्रा के दौरान बदल-बदलकर बसों में बैठने की दिक्कत से राहत मिलेगी।
नवरात्रा स्थापना के साथ हुई बस सेवा की शुरुआत
शनिवार को नवरात्र स्थापना के मौके पर रोडवेज आगार, सवाई माधोपुर द्वारा इस सेवा का शुभारंभ किया गया। आगार प्रबंधक पीयूष जैन ने बताया कि सवाई माधोपुर और दौसा जिले के यात्रियों के लिए अब सांवलिया सेठ तक सीधी बस उपलब्ध रहेगी। इस सेवा से दोनों जिलों के श्रद्धालुओं को बड़ा लाभ मिलेगा।
सुबह रवाना होकर रात को पहुंचेगी सांवलिया सेठ
नई रोडवेज बस सुबह साढ़े आठ बजे सवाई माधोपुर से रवाना होगी और सबसे पहले दौसा के लालसोट पहुंचेगी। लालसोट से यह बस सुबह 11 बजे रवाना होकर सवा 12 बजे वापस सवाई माधोपुर पहुंचेगी। इसके बाद बस उनियारा, देही, ननेवा, बूंदी, बिजोलिया और चित्तौड़ होते हुए रात करीब 9 बजे सांवलिया सेठ पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- Dholpur News: अंधविश्वास का खौफनाक खेल, महिला पर भूत का साया बताकर भोपा ने कोड़ों से पीटा, आरोपी गिरफ्तार
अगले दिन सुबह वापसी, शाम को सवाई माधोपुर पहुंचेगी
यह बस अगले दिन सुबह करीब साढ़े 9 बजे सांवलिया सेठ से रवाना होगी और शाम तकरीबन 5 बजे सवाई माधोपुर लौटेगी। नियमित संचालन के बाद यह सेवा श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत साबित होगी।
आगार प्रबंधक के अनुसार, इस नई सेवा से सवाई माधोपुर और दौसा जिले के श्रद्धालु बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के सीधे सांवलिया सेठ पहुंच सकेंगे। लंबे समय से यात्रियों की यह मांग थी, जो अब पूरी हो गई है।
यह भी पढ़ें- Jalore News: डूंगरी स्कूल में वेतन घोटाला, 22 हजार की जगह 1.06 लाख किया वेतन; 14 माह में हड़पे 19 लाख रुपये