{"_id":"68aed50a5be26d9bf3074f8e","slug":"jaisalmer-rlp-worker-died-under-suspicious-circumstances-hanuman-beniwal-made-a-big-demand-2025-08-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jaisalmer: RLP कार्यकर्ता की संदिग्ध हालातों में गई जान, Hanuman Beniwal ने कर दी बड़ी मांग!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaisalmer: RLP कार्यकर्ता की संदिग्ध हालातों में गई जान, Hanuman Beniwal ने कर दी बड़ी मांग!
जैसलमेर Published by: अक्षय अग्रवाल Updated Wed, 27 Aug 2025 03:24 PM IST
Link Copied
RLP कार्यकर्ता की मौत के बाद राजस्थान में हड़कंप मचा हुआ है। जैसलमेर ज़िले के भणियाणा थाना इलाके के रातड़िया गांव में सोमवार शाम को हुई एक दुखद घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 20 साल के युवक दूदाराम सारण, जो RLP से कार्यकर्ता के रूप में जुड़ा हुआ था, अपने ही घर के आंगन में बने हौद में उसका शव मिला। अब युवक की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि घटनास्थल से एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें पुलिस और कुछ लोगों पर सीधे आरोप लगाए गए हैं।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मृतक ने अपनी छाती पर बेनीवाल का टैटू भी बनवाया था। दरअसल, सोमवार शाम करीब 6 बजे दूदाराम का शव घर में बने पानी के हौद में पाया गया। परिजनों और पड़ोसियों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रात 8 बजे भणियाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया। शव के पास से मिले एक पत्र में दूदाराम ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को संबोधित करते हुए लिखा कि जोधपुर जिले का एक युवक उसे लगातार फोन और मैसेज के जरिए धमका रहा था और जीने नहीं दे रहा था।
पत्र में यह भी जिक्र है कि फलोदी के मतोड़ा थाना पुलिस अधिकारी उस युवक का साथ दे रहे हैं। नोट में दूदाराम ने यह तक लिखा कि “राजस्थान की पुलिस इतनी गिर चुकी है कि 1-2 लाख रुपये के लिए किसी की भी जान ले सकती है।” थाना प्रभारी के मुताबिक, कुछ वक्त पहले मतोड़ा थाना इलाके में एक युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया था। उस मामले में दूदाराम को लड़की के साथ पकड़कर पुलिस ने लड़की को परिजनों और दूदाराम को उसके मामा के हवाले कर दिया था।
शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि उसी मामले से जुड़े तनाव और दबाव के चलते दूदाराम मानसिक रूप से परेशान हुआ होगा। फिर मंगलवार सुबह जब दूदाराम का शव पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी की मोर्चरी में रखा गया तो परिजन और RLP कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए। उन्होंने शव उठाने से इनकार करते हुए धरना शुरू कर दिया। समर्थकों की मांग है कि युवक की मौत की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
दूदाराम खुद को नागौर सांसद और RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल का कट्टर समर्थक मानता था। उसने अपने सीने पर हनुमान बेनीवाल का टैटू भी बनवा रखा था। बताया जा रहा है कि परिजन उसे राजनीति से दूर रखने के लिए दुबई में रोजगार दिलाने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई। पुलिस फिलहाल इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
वहीं इस घटना पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया X पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि “जैसलमेर जिले के रातड़िया के रहने वाले और RLP परिवार के सदस्य दूदाराम सारण की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैंने राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले की गंभीरता को लेकर बात की है। पार्टी के कार्यकर्ता जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा से भणियाणा पहुंचकर परिजनों से मिलें और उन्हें संबल प्रदान करें।” बेनीवाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि पूरे RLP परिवार की संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।