पाली के तखतगढ़ धाम के संत अभयदास महाराज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने सोमवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि वे जालौर पहुंच चुके हैं और कालका कॉलोनी स्थित जागनाथ मंदिर में ठहरे हुए हैं। साथ ही उन्होंने यह ऐलान किया कि वे 8 अगस्त तक चातुर्मास यहीं जालौर में पूरा करेंगे। सोमवार शाम करीब 4:30 बजे अभयदास महाराज ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि किसी कलेक्टर या एसपी को यह अधिकार नहीं कि वह किसी संत को भक्त के घर जाने से रोक सके। मैं जालौर में रहूंगा और यहीं चातुर्मास पूर्ण करूंगा। इससे पहले दोपहर में उन्होंने एक वीडियो के जरिए तखतगढ़ से जालौर रवाना होने की बात कही थी और दोपहर 1:30 बजे एक अन्य पोस्ट में बताया कि वे जालौर बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं।
अभयदास की वापसी के बाद जालौर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कोतवाली थानाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि कोई भी व्यक्ति भीड़ इकट्ठा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करे, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Chittorgarh News: सांवलिया सेठ के भंडार की गणना का तीसरा चरण पूरा, अब तक निकली 18 करोड़ 13 लाख की चढ़ावा राशि
गौरतलब है कि अभयदास महाराज 11 जुलाई से जालौर में श्रावणमासीय कथा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बायोसा मंदिर में बिना अनुमति प्रवेश का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने रोका। इसके बाद उनके कुछ विवादित वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिससे जिले का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मंत्री जोगाराम पटेल ने हस्तक्षेप किया और 18 जुलाई को संत को तखतगढ़ लौटने पर सहमति बनी। इसके बाद कथा रोक दी गई और अभयदास जालौर से रवाना हो गए थे लेकिन अब उनकी पुनः वापसी और चातुर्मास की घोषणा ने धार्मिक व राजनीतिक हलचल को फिर तेज कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। शिवसेना ने भी अलग से अपनी तीन सदस्यीय टीम बनाकर स्वतंत्र जांच की घोषणा की है। फिलहाल जालौर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों की तैनाती बढ़ाई गई है और हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।