जालौर जिले में बीते तीन-चार दिनों तक हुई अच्छी बारिश के बाद पिछले 24 घंटों से मौसम शुष्क बना हुआ है। मंगलवार को पूरे जिले में कहीं भी बरसात दर्ज नहीं हुई। हालांकि मौसम विभाग ने चार और पांच सितंबर को जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार, कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
नदियों का वेग और किसानों की उम्मीदें
शनिवार से सोमवार तक हुई बारिश के बाद सुकड़ी, जवाई और खारी नदियां अब भी तेज बहाव में हैं। इसके चलते किसानों के कृषि कुएं रिचार्ज हो रहे हैं, जिससे उनमें खुशी की लहर है। किसान उम्मीद कर रहे हैं कि इस सीजन में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। वहीं, शहर की कई कॉलोनियों में बरसात का पानी अभी भी जमा है, जिससे आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मौसम में हल्का बदलाव, तापमान में उतार-चढ़ाव
पिछले 24 घंटों में बारिश न होने से मौसम में मामूली बदलाव दर्ज हुआ है। दिन का तापमान 1.5 डिग्री बढ़कर 31.1 डिग्री पहुंच गया, जबकि रात का तापमान 0.6 डिग्री गिरकर 24.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम सामान्य बना हुआ है, लेकिन अलर्ट को देखते हुए लोग आगामी बरसात को लेकर उत्सुक हैं।
यह भी पढ़ें- Weather News: दौसा में बारिश का कहर, 50 लाख की लागत से बना नालावास बांध टूटा; किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी
जवाई बांध में लगातार बढ़ रहा जलस्तर
जवाई बांध में पानी की आवक बनी हुई है और बुधवार सुबह तक बांध का जलस्तर 57 फीट तक पहुंच गया। यह जलस्तर किसानों और स्थानीय निवासियों के लिए राहत का संकेत है। बांध में पर्याप्त पानी भरने से आने वाले दिनों में पीने के पानी की आपूर्ति और सिंचाई दोनों में सुविधा बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Bikaner Heavy Rain: बारिश से बीकानेर में मचा हाहाकार! तेज बहाव में बहने लगे वाहन; खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग
विशेषज्ञों की चेतावनी और अपील
मौसम विशेषज्ञ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल जालोर में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि चार और पांच सितंबर को जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने और बारिश के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की।