जालौर जिले के जसवंतपुरा उपखंड में बीती रात से मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। सड़कों पर भी पानी का तेज बहाव देखने को मिल रहा है। ऐतिहासिक सुंधा माता तीर्थ क्षेत्र में झरनों का भारी बहाव शुरू हो गया है, पानी पहाड़ी पर बनी दुकानों तक पहुंच गया है।
बारिश की तीव्रता को देखते हुए सुंधा माता ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं को सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल आवागमन स्थगित रखने की सलाह दी है। ट्रस्ट की ओर से अपील की गई है कि वे तेज बहाव के दौरान आवागमन से बचें, जिससे किसी अनहोनी की आशंका न रहे।
ये भी पढ़ें:
साइबर ठगी का अड्डा ध्वस्त, फर्जी खातों के जरिये उड़ाते थे लाखों, दो हिरासत में, मास्टरमाइंड फरार
इधर, जिले के अन्य हिस्सों—विशेष रूप से जसवंतपुरा, भीनमाल, रानीवाड़ा और सांचोर क्षेत्र में भी तेज बारिश दर्ज की गई है। रानीवाड़ा के गोलवाड़ा नदी सहित कई छोटे-बड़े नालों में बहाव तेज हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई नाले उफान पर हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बन रही है।
ये भी पढ़ें:
राजमहल में बजरी माफियाओं की ट्रॉली से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीण बीते 14 घंटे से धरने पर बैठे
प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों से दूर रहें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज मेघगर्जना के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अगले दो दिनों तक मौसम के सक्रिय रहने की चेतावनी भी जारी की गई है।