Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
Ranbir Gangwa took a dig at Congress in Karnal, said- we are trying to form an organization, but factionalism will not work
{"_id":"6865fd9b6678204cb0058796","slug":"video-ranbir-gangwa-took-a-dig-at-congress-in-karnal-said-we-are-trying-to-form-an-organization-but-factionalism-will-not-work-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल में रणबीर गंगवा का कांग्रेस पर तंज, बोले- संगठन बनाने की कोशिश में हैं, लेकिन गुटबाजी से नहीं चलेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल में रणबीर गंगवा का कांग्रेस पर तंज, बोले- संगठन बनाने की कोशिश में हैं, लेकिन गुटबाजी से नहीं चलेगा
हरियाणा के लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने करनाल में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस की संगठन निर्माण की कोशिशों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले कई सालों से हरियाणा में संगठन बनाने की कोशिश में लगी है, लेकिन पार्टी की आंतरिक गुटबाजी इसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा है।
मंत्री गंगवा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में नहीं है, बल्कि अलग-अलग गुटों में बंटी हुई है। कोई हुड्डा गुट है, कोई सैलजा गुट है, तो कोई रणदीप सुरजेवाला का गुट। इनके बीच कोई समान विचार नहीं है। अगर कांग्रेस का संगठन बन भी गया, तो वह चलेगा नहीं, क्योंकि एक गुट दूसरे की टांग खींचने में जुट जाता है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है।
राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी पर टिप्पणी
हाल ही में राव इंद्रजीत सिंह द्वारा 12 विधायकों के साथ डिनर डिप्लोमेसी की खबरों पर गंगवा ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, न ही मुझे बुलाया गया। यह उनका निजी कार्यक्रम हो सकता है। अगर कुछ लोग एक साथ डिनर कर लेते हैं, तो यह कोई चर्चा का विषय नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एकजुट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में मजबूती से सरकार चला रही है।
इनेलो के बिजली दर विरोध पर कटाक्ष
हरियाणा में बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदर्शन पर गंगवा ने तंज कसते हुए कहा कि अगर इनेलो प्रदर्शन नहीं करेगी, तो मीडिया को खबरें कहां से मिलेंगी? यह उनकी मजबूरी है, कुछ न कुछ करते रहना पड़ता है।
बरसात से टूटी सड़कों पर बोले गंगवा
बरसात के बाद करनाल के इंद्री और अन्य क्षेत्रों में टूटी सड़कों के मुद्दे पर गंगवा ने कहा कि हमने पहले ही घोषणा की थी कि जून तक पेचवर्क का काम पूरा होगा। कई सड़कों पर काम हो चुका है, और कुछ पर काम चल रहा है। जो सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें इस साल के भीतर नया बनाया जाएगा। उन्होंने क्वालिटी पर विशेष जोर देते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
कांग्रेस की संगठनात्मक कोशिशें
कांग्रेस ने हाल ही में करनाल में 'संगठन सृजन अभियान' के तहत जिला स्तर पर नेतृत्व चयन की प्रक्रिया शुरू की है। करनाल में हुई एक अहम बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक भुवन कापड़ी और प्रदेश पर्यवेक्षक कैलाशो सैनी ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने के लिए सुझाव लिए। हालांकि, गंगवा ने इस कवायद को नाकाम बताते हुए कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी इसे कभी कामयाब नहीं होने देगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।