जालौर जिले के करड़ा थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। थाने में दर्ज एक बाइक चोरी के मामले में अनुसंधान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बाइक बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सुरेश कुमार जाट निवासी केरिया, चुनाराम जाट निवासी भीमथल डेरा (धोरीमणा) और बंकराम जाट निवासी अर्जुन की ढाणी (बाड़मेर) को दस्तयाब कर सख्ती से पूछताछ की।
पूछताछ में सामने आया कि 19-20 अप्रैल की मध्यरात्रि को सुरेश व चुनाराम ने डिगाव गांव के सरहद से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसे बाद में बंकराम को बेच दिया गया। इसके अलावा सांचौर कस्बे से भी एक मोटरसाइकिल चोरी करना आरोपियों ने स्वीकार किया।
पढ़ें: सदर थाना पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई, 2.50 करोड़ के डोडा-पोस्त सप्लायर को दबोचा
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दोनों चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस अब इनसे अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
करड़ा पुलिस की इस कार्रवाई से बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।