जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र में लंपी स्किन डिजीज ने एक बार फिर गोवंश को अपनी चपेट में ले लिया है। सड़कों पर लावारिस और संक्रमित गायें घूमती हुई देखी जा रही हैं, जिससे स्वस्थ पशुओं में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
पशुपालन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता
पशुपालन विभाग ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। संयुक्त निदेशक डॉ. गिरधरसिंह सोढा ने बताया कि सिरोही और गुजरात की सीमा से जुड़े क्षेत्रों में लंपी स्किन डिजीज के लक्षण पाए गए हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों को गांव-गांव सर्वे कर बीमारी पर नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीण और पशुपालक चिंतित
सांचौर और चितलवाना उपखंड के कई गांवों में गोवंश लंपी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। पशुपालक अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वहीं गौसेवक महामारी फैलने से रोकने के लिए प्रशासन से जल्द कदम उठाने की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Jalore Weather: जालौर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते बंद; जानें हाल
सावधानी और समय पर उपचार जरूरी
विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर उपचार और संक्रमण रोकने के उपाय नहीं किए गए तो स्थिति गंभीर हो सकती है। विभाग ने पशुपालकों को सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर तुरंत सूचना देने की सलाह दी है। सांचौर में लंपी की दस्तक ने जिले में चिंता बढ़ा दी है और अब प्रशासन व पशुपालकों की सतर्कता ही इस बीमारी को रोकने में अहम भूमिका निभाएगी।