जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात ज्वेलरी व्यापारी की कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए कार चला रहे व्यापारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि हादसे में व्यापारी के 3.6 लाख रुपये नकद जलकर राख हो गए।
जानकारी के अनुसार बाड़मेर के मोकलसर निवासी ज्वेलरी व्यापारी श्रीराम पुत्र दयानंद सोनी मंगलवार शाम अपने निजी काम से कार में सवार होकर जालौर के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 8 बजे जब वे बिशनगढ़ थाना इलाके के पास पहुंचे, तभी चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
कार में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण और अन्य लोग तुरंत दौड़कर पहुंचे और ड्राइवर श्रीराम को कार से बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: Bundi News: नाबालिग ने अपनी ही चचेरी बहन के साथ की दरिंदगी, जंगल में बकरियां चराने गई थी मासूम
मौके पर पहुंची दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। ड्राइवर ने बताया कि कार में उसके ज्वेलरी व्यापार से जुड़े करीब 3.60 लाख रुपये नकद रखे हुए थे, जो आग में पूरी तरह जल गए।
बिशनगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल नारायणलाल ने बताया कि घटना की मौका रिपोर्ट बनाकर जांच शुरू की गई है। हालांकि देर रात तक कार मालिक की ओर से कोई लिखित रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं करवाई गई थी।