Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jalore News
›
Jalore : Protest over Jawai water and insurance claim continues for 12th day, old man's health deteriorates
{"_id":"674ad9362d39e9c17609cdc9","slug":"jalore-news-an-elderly-farmer-involved-in-the-jalore-farmers-protest-fell-ill-and-was-admitted-to-the-hospital-jalore-news-c-1-1-noi1335-2368483-2024-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jalore News: जवाई के पानी और बीमा क्लेम को लेकर 12वें दिन भी जारी रहा धरना, बुजुर्ग किसान की तबीयत बिगड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalore News: जवाई के पानी और बीमा क्लेम को लेकर 12वें दिन भी जारी रहा धरना, बुजुर्ग किसान की तबीयत बिगड़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर Published by: जालौर ब्यूरो Updated Sat, 30 Nov 2024 07:52 PM IST
जालौर जिला मुख्यालय पर जवाई नदी के पानी और अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों का आंदोलन 12वें दिन भी जारी है। इस दौरान आंदोलन में शामिल एक 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान वागाराम पुत्र नवाराम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी किसानों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत ठीक बताई है।
बता दें कि किसानों का पिछले 12 दिन से कलेक्ट्रेट के बाहर जवाई नदी के पानी का जालौर पर हक करने व किसानों के अटके पड़े बीमा क्लेम की राशि किसानों को जल्द दिलाने सहित मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले धरना दिया जा रहा है। किसानों की मांग है कि जवाई बांध के पानी पर जालौर को एक-तिहाई हक दिया जाए और किसानों के करीब सवा सौ करोड़ की बीमा क्लेम की राशि किसानों को समय पर दी जाए। जब तक सरकार की ओर से किसानों की मांगें नहीं मानी जातीं तब तक अनिश्चितकालीन धरना और महापड़ाव जारी रहेगा।
किसानों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि वे उनकी मांगों को गंभीरता से लें और तत्काल समाधान निकालें। किसानों का यह भी कहना है कि जवाई नदी का पानी जालौर के खेतों और किसानों की जीवनरेखा है और इसे लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। किसानों का यह धरना आंदोलन बीते 12 दिनों से जारी है और धरने की स्थिति गंभीर होती जा रही है, यदि जल्द ही सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।