जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में ऑपरेशन भौकाल के तहत पुलिस ने को अलग-अलग चार बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करी में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में, थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह कच्छवाह के नेतृत्व में गठित टीमों ने चार अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और शराब बरामद की।
पुलिस ने दबीश देकर की गई कार्रवाई में 950 ग्राम अफीम का दूध, 9.396 किलोग्राम डोडा पोस्त,145 ग्राम निर्मित अफीम व 3 कार्टून देशी शराब की जब्त, 4 अलग-अलग कार्रवाइयों में आरोपी बाबूलाल, डूंगराराम, लाखूसिंह, ईशराराम व विशनाराम को गिरफ्तार किया।
पहली कार्रवाई सांकड क्षेत्र में की गई, जहां आरोपी बाबूलाल विश्नोई के पास से 950 ग्राम अफीम का दूध और 4.9 किलो डोडा पोस्त जब्त हुआ। दूसरी कार्रवाई रमेश कॉलोनी में की गई, जहां डूंगराराम प्रजापत के पास से 145 ग्राम निर्मित अफीम और 415 ग्राम डोडा चूरा मिला।
तीसरी कार्रवाई में छोटी विरोल गोचर भूमि के पास लाखूसिंह राजपूत को 3 कार्टून देशी शराब सहित पकड़ा गया। चौथी कार्रवाई में डूंगराराम की निशानदेही पर ईशराराम प्रजापत और विशनाराम विश्नोई के ठिकानों से 4 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त जब्त किया गया।
पढ़ें: तीन फर्जी अनुबंधों से 23 लाख की ठगी, महिला ने बुआ की जमीन बेचकर रचाया बड़ा फर्जीवाड़ा; 3 गिरफ्तार
पुलिस आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ बरामद कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस की आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ और अनुसंधान जारी है।