झालावाड़ जिले के आमलिया खेड़ा थाना क्षेत्र स्थित मिश्रोली में नशा तस्करों द्वारा चारागाह भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जे से चारागाह भूमि को मुक्त भी कराया गया।
पशुओं को बांधने की आड़ में हो रही थी तस्करी
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 17 जनवरी 2026 को थाना भवानीमंडी और थाना मिश्रोली की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए इसी अवैध निर्माण में पशु बाड़े की आड़ में संचालित एमडी ड्रग्स की बड़ी फैक्ट्री का खुलासा किया था। आरोपियों द्वारा पशुओं को बांधने की आड़ में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी। पुलिस की दबिश के दौरान मौके से एमडीएमए (एमडी) मादक पदार्थ बनाने का कारखाना पकड़ा गया था। इस मामले में थाना मिश्रोली में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
रणथंभौर टाईगर रिजर्व में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, गाइड के पास जमा करना होगा फोन
आरोपियों ने अवैध रूप से कब्जाई थी जमीन
जांच में सामने आया कि उक्त भूमि आरोपियों द्वारा अवैध रूप से कब्जे में ली गई थी और इसी स्थान से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी। जानकारी के अनुसार यह अवैध कब्जा आरोपी गोपाल सिंह पुत्र मांगू सिंह, निवासी आमलिया खेड़ा का बताया जा रहा है। कार्रवाई के बाद प्रकरण में तीन आरोपी अभी फरार हैं। जिला पुलिस द्वारा इन फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।