झुंझुनूं जिले के धनुरी थाना क्षेत्र के लादूसर गांव में मंगलवार को बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक चार वर्षीय मासूम की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अजीत के रूप में हुई है, जो अपने घर की छत पर खेल रहा था। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
‘कॉल करते रहे, पर नहीं कटी बिजली’
हादसे के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग को कई बार फोन कर बिजली लाइन काटने की गुहार लगाई, लेकिन विभाग को बिजली बंद करने में करीब 30 मिनट का समय लग गया। इस बीच कोई भी व्यक्ति छत पर जाकर मासूम को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका और अजीत की मौत तड़पते हुए हो गई। बताया जा रहा है कि परिजन 10 से ज्यादा बार विभाग को फोन करते रहे, लेकिन कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- Barmer News: महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पति और महिला साथी गिरफ्तार, कोर्ट ने दोनों को जेल भेजा
मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल फैल गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चे के शव को करीब दो घंटे तक छत से नीचे नहीं उतारा और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने उचित मुआवजा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और लाइन शिफ्ट करने की मांग करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
छह महीने पहले भी लग चुका था करंट
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि छह महीने पहले भी अजीत को इसी लाइन से करंट लगा था, लेकिन वह तब बच गया था। बावजूद इसके बिजली विभाग ने लाइन को शिफ्ट करने की कोई पहल नहीं की और न ही सुरक्षा उपाय किए। यह लापरवाही अब मासूम अजीत की जान ले गई।
यह भी पढ़ें- Banswara News: पहाड़ी से फिसलकर एमबीसी जवान की मौत, साथी को बचाने में दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल
सरपंच से की मारपीट, पुलिस ने संभाला मोर्चा
जब गांव के सरपंच बलबीर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे तो उग्र भीड़ ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और सरपंच को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर शव को नीचे उतरवाया और सही जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया।