एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से देखा जाना चाहिए और पॉलिसी व प्रोटोकॉल को एक तराजू में नहीं तोला जा सकता।
खेल को खेल की भावना से खेलना जरूरी
शेखावत ने कहा कि अलग-अलग आयोजकों द्वारा कराए जाने वाले टूर्नामेंट्स में खेलना प्रोटोकॉल का हिस्सा है। इसे लेकर विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि हम खेल के कारण संवाद से बचने लगेंगे तो फिर हमें ब्रिक्स सम्मेलन या अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भाग नहीं लेना होगा, जहां पाकिस्तान भी सदस्य है। उन्होंने दोहराया कि खेल को खेल की भावना तक सीमित रखना चाहिए, लेकिन जब बात पड़ोसी देश की नीतियों और भारत विरोधी रवैये की आती है तो भारत की नीति स्पष्ट है- राष्ट्रहित में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: जोगाराम पटेल का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- दिया बुझने से पहले थोड़ा टिमटिमाता है
पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी दिया जोर
देश की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था 30 से 40 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इसमें पर्यटन की साझेदारी को बढ़ाना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय उछाल आया है और बड़ी संख्या में पर्यटक भारत का रुख कर रहे हैं। वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान 6 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।
जोधपुर प्रवास पर आमजन से की मुलाकात
कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर प्रवास पर पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने आमजन से मुलाकात की और उनकी फरियाद सुनी। इसके अलावा वे जोधपुर में आयोजित कई स्थानिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: मंत्री मदन दिलावर ने डोटासरा पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस अश्लील चरित्र वाली पार्टी