उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने ट्रेनों में बिना और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक माह में कुल 20 हजार मामलों को पकड़ा और 87.55 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया।
बड़ी बात यह है कि टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा पकड़े गए मामले निर्धारित टारगेट से 12.79 प्रतिशत अधिक थे, जबकि वसूला गया राजस्व लक्ष्य से 29.61 प्रतिशत यानी 20 लाख रुपए अधिक रहा।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं और इसे और प्रभावी बनाया जा रहा है। डीआरएम ने वाणिज्य विभाग और टिकट चेकिंग स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: लगातार बारिश से नेशनल हाईवे 58 पर लैंडस्लाइड, हाईवे जाम और फसलें बर्बाद, येलो अलर्ट जारी
अभियान के तहत मंडल के सभी रेलमार्गों पर ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर औचक जांच की गई। अगस्त माह में 14,521 यात्री बिना टिकट और 5,500 यात्री अनियमित टिकट पर यात्रा करते पाए गए। इनसे 87 लाख 49 हजार रुपए वसूले गए। वहीं बिना बुक सामान के 19 अन्य मामलों में 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।
अभियान के दौरान स्वच्छ रेल-स्वच्छ परिसर अभियान को गति देते हुए टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेनों और स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले 2,831 यात्रियों से 3 लाख रुपए जुर्माना वसूला और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त 103 यात्री बीड़ी-सिगरेट फूंकते पाए गए, जिनसे 16,500 रुपए वसूले गए और उन्हें चेतावनी दी गई।