केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चाहे चुनाव आयोग या अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर कितनी भी फौरी टिप्पणियां क्यों न कर लें? लेकिन देश की जनता ने उन पर पहले भी भरोसा नहीं किया था, आज भी नहीं करती है और भविष्य में भी नहीं करेगी।
शनिवार शाम अपने गृह नगर पहुंचे केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संवैधानिक संस्थाओं और देश की लोकतांत्रिक उपलब्धियों को बार-बार कठघरे में खड़ा करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की टिप्पणियों का उद्देश्य न केवल भारत की वैश्विक छवि को धूमिल करना है, बल्कि देश की संस्थाओं के प्रति आम जनमानस में सम्मान और विश्वास को भी कमजोर करना है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: तीन और आईएएस ने पकड़ी दिल्ली की राह, राजस्थान में आधी सरकार एडिशनल चार्ज पर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी यह मानसिकता बताती है कि राहुल गांधी जैसे नेता भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था और उसकी संस्थाओं की मजबूती को स्वीकार करने में असमर्थ हैं, किंतु देश की जागरूक जनता न तो उनके बयानों से भ्रमित होती है, न ही ऐसे गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर भरोसा करती है।
राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर पूछे सवाल पर शेखावत ने कहा कि सरकार इस संदर्भ में बातचीत कर रही है, जल्द ही निष्कर्ष निकल जाएगा। आज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावात अपने गृह नगर में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
शोक व्यक्त करने खींवसर पहुंचे शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जयपुर से खींवसर पहुंचे। इसके बाद वे टेहला में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की धर्मपत्नी रतन कंवर के असामयिक देवलोक गमन पर आयोजित शोकसभा में शामिल हुए।