Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Greater Noida encounter Two criminals including a prize-winning criminal arrested in separate encounters
{"_id":"684477945c7b1da817075c4b","slug":"video-greater-noida-encounter-two-criminals-including-a-prize-winning-criminal-arrested-in-separate-encounters-2025-06-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"GN Encounter: अलग-अलग मुठभेड़ में इनामी समेत दो बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से हुए घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GN Encounter: अलग-अलग मुठभेड़ में इनामी समेत दो बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से हुए घायल
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 07 Jun 2025 11:02 PM IST
Link Copied
इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एक लूटेरे को दबोचा है। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इकोटेक तीन पुलिस सूरजपुर से फेस-2 जाने वाली सड़क पर चैकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक दौड़ा दी। सीआरपीएफ कैंप के पास आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें से एक गोली बदमाश के पैर में लगी है। जिसके बाद बदमाश को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान शंकर निवासी भाबोल पटना बिहार के रूप में हुई है। इस समय वो कुलेसरा गांव में रह रहा था। उसके पास से एक अवैध हथियार, जेवरात, 9800 नकद और चोरी की बाइक बरामद की है।आरोपी पर 11 से अधिक मुकदमें दर्ज है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मोजर बेयर गोल चक्कर के पास मुठभेड़ के बाद एक लूटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध होने पर आरोपी को रुकने का इशारा किया गया था, लेकिन उसने बाइक दौड़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी की तो गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली बदमाश के पैर में लगी है। घायल होने पर बदमाश गिर गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रियांशुल उर्फ प्रांशुल निवासी अशोक नगर प्रयागराज के रुप में हुई है। इस समय वो दीपक विहार कॉलोनी खोड़ा गाजियाबाद में रह रहा था। आरोपी के पास से एक अवैध हथियार के साथ एक बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर 10 मुकदमें दर्ज है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।