शहर में हुई अच्छी बारिश के बाद बनाड़ रोड की खस्ता हालत से नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार को सारण नगर पुलिया के पास धरना शुरू कर दिया। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे और जलभराव ने लोगों का आना-जाना बेहद मुश्किल कर दिया है।
धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। स्थानीय नेता राजेंद्र छबरवाल और आईदान राम चौधरी भी आंदोलनकारियों के साथ मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होता, आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
लोगों का कहना है कि बारिश के बाद सड़क पर बने गड्ढों और बहते पानी से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। कई बार दोपहिया वाहन चालक फिसल चुके हैं और कई लोग चोटिल भी हुए हैं। बावजूद इसके प्रशासन समस्या की अनदेखी कर रहा है।
ये भी पढ़ें: Sikar News: मानसून ने रुलाए खून के आंसू, जिसे दिन-रात मेहनत से सींचा, अब उस पर ट्रैक्टर चलाने को मजबूर किसान
महिलाओं ने बताया कि बच्चों के लिए स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। एम्बुलेंस और अन्य वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। रविवार रात प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता हुई थी, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा वर्षों से बनी हुई है। हर बार केवल आश्वासन मिलता है, लेकिन मरम्मत नहीं होती। आंदोलनकारियों ने साफ कहा कि यदि जल्द सड़क सुधार कार्य नहीं शुरू हुआ तो विरोध और तेज किया जाएगा।
धरने की वजह से सुबह और शाम शहर में लंबा जाम लग रहा है। कई बार 2 से 3 किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। इससे कामकाज पर जाने वाले लोगों और मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस तक को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन प्रशासन की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।