पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया (आईपीएस) के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला विशेष टीम (डीएसटी) फलोदी और थाना फलोदी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले छह माह से फरार चल रहा था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण एवं वृताधिकारी अचलसिंह देवड़ा के सुपरविजन में थानाधिकारी फलोदी निरीक्षक भंवराराम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी सुरेश पुत्र भंवरलाल बिश्नोई निवासी जम्भेश्वरनगर, थाना लोहावट को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें: राजस्थान में समय से पहले बढ़ी सर्दी, फतेहपुर सबसे ठंडा, जयपुर संभाग में शीत लहर की चेतावनी
गौरतलब है कि 22 मार्च 2025 को थाना लोहावट पुलिस ने कस्बा लोहावट स्थित मनोहर चौराहा के पास श्रीराम भोजनालय के निकट आरोपी विकास के कब्जे से 27 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद कर उसे गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान सामने आया कि इस ड्रग्स की सप्लाई आरोपी सुरेश द्वारा की गई थी, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।
डीएसटी टीम को सूचना मिलने पर 8 नवम्बर 2025 को कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेश को दस्तयाब कर थानाधिकारी फलोदी को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एमडी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में उसकी संलिप्तता को लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार आरोपी शॉर्टकट तरीके से धन कमाने और लग्जरी जीवन जीने की चाह में मादक पदार्थ तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मादक पदार्थों का सेवन न करें, यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। साथ ही, मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।