टोंक जिले के निवाई थाना क्षेत्र के ढाणी जुगलपुरा के बढ़ की ढाणी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, बुढ़ा मिट्टी क्षेत्र में अपने ही मकान के बाहर खेलते समय आठवीं कक्षा में अध्ययनरत बालक बाबूलाल सैनी (पुत्र मोतीलाल सैनी) की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाबूलाल खेलते-खेलते मिट्टी में ‘दुर’ (गड्ढा) बना रहा था, इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और वह नीचे दब गया। हादसे के बाद परिजनों और पड़ोसियों में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने तत्काल बच्चे को मिट्टी से बाहर निकाला और उसे आनन-फानन में उप जिला अस्पताल निवाई लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी रामजीलाल मय जाब्ते उप जिला अस्पताल पहुंचे और घटनास्थल की जानकारी ली। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। बाद में चिकित्सकों की देखरेख में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Anta By-poll: भाया के समर्थन में कांग्रेस का रोड शो; 'CM समेत सभी बेअसर, यह टाइम पास पर्ची सरकार', बोले गहलोत
मृतक बालक बाबूलाल अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पिता मोतीलाल सैनी ने बताया कि बाबूलाल कक्षा 8 में अध्ययनरत था और बेहद होनहार छात्र था। परिवार में हाल ही में खुशियों का माहौल था, क्योंकि दो नवंबर को बड़े भाई का विवाह संपन्न हुआ था और शनिवार रात को घर पर जागरण भी रखा गया था। लेकिन रविवार दोपहर लगभग 12:15 बजे यह दर्दनाक हादसा घट गया, जिससे पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, उस स्थान पर रास्ते में बने गड्ढों को भरने के लिए कुछ दिन पहले बुढ़ा (ढीली मिट्टी) डलवाई गई थी। संभवतः इसी ढीली मिट्टी में खेलते समय धंसाव हुआ, जिससे बालक दब गया। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। गांव के लोगों ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए परिवार को सांत्वना दी है और प्रशासन से इस तरह के असुरक्षित मिट्टी के ढेरों को तुरंत हटाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुखद घटना दोबारा न हो।
यह भी पढ़ें- Anta Bypoll: अंता में प्रचार का शोर थमा; अखिरी दिन नेताओं की मैराथन रैलियां, अब मैदान में मतदाताओं की बारी