{"_id":"69106acdba018975fd0e2489","slug":"video-amritsar-medical-associations-annual-conference-amacon-2025-begins-on-november-16-2025-11-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमृतसर मेडिकल एसोसिएशन की वार्षिक कॉन्फ्रेंस AMACON-2025 16 नवंबर से शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमृतसर मेडिकल एसोसिएशन की वार्षिक कॉन्फ्रेंस AMACON-2025 16 नवंबर से शुरू
अमृतसर मेडिकल एसोसिएशन की ओर से वार्षिक कॉन्फ्रेंस AMACON-2025 का आयोजन 16 नवंबर से किया जा रहा है। यह एसोसिएशन की तीसरी कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें चिकित्सा जगत के विशेषज्ञ विभिन्न बीमारियों, उनके आधुनिक उपचार और जन-जागरूकता से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
कॉन्फ्रेंस में स्ट्रोक, वायु प्रदूषण, निमोनिया जैसे गंभीर विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में डॉ. अशोक उप्पल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी भी दी जाएगी कि किस आयु वर्ग में कौन-सी वैक्सीन लगवाना आवश्यक है, ताकि बीमारियों से समय रहते बचाव किया जा सके।
वहीं, डॉ. रमन और डॉ. वीना चतरथ ने कहा कि एसोसिएशन सड़क हादसों के दौरान प्राथमिक उपचार और तुरंत मदद के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में आम लोगों को सिखाया जाएगा कि हादसे के समय किस प्रकार त्वरित सहायता दी जा सकती है।
कॉन्फ्रेंस के दौरान मूवमेंट डिसऑर्डर पर भी चर्चा होगी। विशेषज्ञों ने बताया कि अब दिमाग के लिए भी पेसमेकर उपलब्ध है, जिससे बोलने, चलने या मूवमेंट में कठिनाई झेल रहे मरीजों को राहत मिल सकती है।
इस बार कॉन्फ्रेंस में एक नई पहल के तहत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 40 वर्ष से कम आयु के डॉक्टरों के लिए यंग अचीवमेंट अवार्ड भी शुरू किए जा रहे हैं।
यह कॉन्फ्रेंस न केवल चिकित्सा क्षेत्र के ज्ञान को नई दिशा देगी बल्कि लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम भी बनेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।